Bank Nifty For Moday : क्या करें निवेशक, तेजी में बैठें या मंदी का करें इंतजार

Expert Shomesh Kumar: बैंक निफ्टी जब 52000 का स्तर पार करने में चुनौती का सामना कर रहा था, तब कई प्रमुख एनालिस्ट ने इसे कमजोर करना शुरू कर दिया था। लेकिन मैंने तब यही कहा था कि इस सूचकांक में 50000 के स्तर पर पहला बॉटम और 50500 के स्तर पर दूसरा बॉटम बन गया है।

आज मेरी बात साबित हो गयी है। मेरा मानना है कि बैंक में ये रैली आगे जारी रहनी चाहिए। हालाँकि बहुत ज्यादा रैली नहीं आयेगी। बैंक निफ्टी के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।

(शेयर मंथन, 22 सितंबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)