Diwali Picks 2024: Gravita India Ltd इस दिवाली निवेशकों के लिए सिद्धार्थ खेमका की खास पसंद

Expert Siddharth Khemka: ये कंपनी पुनरावर्तन (रीसाइक्लिंग) की सोच पर काम कर रही है। ये भारत लीड की रीसाइक्लिंग करती है। मुझे लगता है कि इस क्षेत्र में काफी अच्छी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। कंपनी कई नये क्षेत्रों में भी प्रसार कर रही है।

सरकार की तरफ से भी इसे प्रोत्साहन मिल रहा है और आने वाले समय में इसमें काफी अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। इस स्टॉक के लिए हमने एक साल में 2900 रुपये का लक्ष्य रखा है।

(शेयर मंथन, 22 अक्तूबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)