Stock Recommendations For Short Term: दिवाली तक इन शेयरों में लगाया पैसा तो बनेगा तगड़ा मुनाफा

Expert Siddharth Khemka: छोटी अवधि में मुनाफा बनाने वाले स्टॉक में सबसे पहला नाम आभूषण क्षेत्र से कल्याण ज्वेलर्स का है। दिवाली के बाद हमारे देश में शादियों का मौसम शुरू होगा। इसे देखते हुए इस क्षेत्र में काफी अच्छी तेजी आ सकती है। साथ ही सरकार ने सोने पर आयात शुल्क में भी कटौती की है, जिससे इसे अच्छा प्रोत्साहन मिला है।

इसके अलावा रियल एस्टेट सेक्टर में लगातार मजबूत बढ़त है और निरंतरता बनी हुई है। इस क्षेत्र गोदरेज प्रॉपर्टीज हमारा पसंदीदा स्टॉक है। इस स्टॉक को भी हम खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

(शेयर मंथन, 23 अक्तूबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)