अगर आपने भी जीवीके होटल में किया है निवेश तो विशेषज्ञ से जानें भविष्य में जोखिम है या अवसर

ताज जीवीके (Taj GVK) हमेशा डिफ़ॉल्ट रूप से निवेश की ओर झुकती है और साथ ही अल्पकालिक रुझान को भी देखते हैं। मौजूदा स्तर पर कंपनी का वैल्यूएशन हतोत्साहित करने वाला नहीं है। यदि बिक्री में 15% की वृद्धि मानी जाए तो यह वैल्यूएशन ठीक-ठाक लगता है। ताज जीवीके (Taj GVK) को लेकर सवाल है कि इसमें ट्रेड करना है या निवेश करना चाहिए है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि पर्यटन और खपत आधारित सेक्टर में वृद्धि की संभावना बनी हुई है और इस लिहाज से यह सेक्टर निवेशकों के लिए पसंदीदा होना चाहिए। तकनीकी रूप से देखें तो 375 के आसपास स्टॉक का मजबूत आधार बनता दिखाई देता है। यह स्तर एक संभावित बॉटम हो सकता है और यहां से स्टॉक 400 तक जा सकता है। फिलहाल वैल्यूएशन भी ठीक है, लेकिन यह ध्यान देना जरूरी है कि स्टॉक हाल ही में काफी भाग चुका है। इसलिए निवेशकों को स्टॉप लॉस 370-375 के बीच रखना चाहिए और समय-समय पर अपनी होल्डिंग की समीक्षा करनी चाहिए।

अगर लंबी अवधि का दृष्टिकोण हो तो इस सेक्टर में निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है। लेकिन इसमें 10-15% तक का जोखिम लेना पड़ेगा। 


(शेयर मंथन, 23 अगस्त 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)