विशेषज्ञ से जानें क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर के शेयर पर विश्लेषण, क्या 6 महीने में रिटर्न दिखेगा?

सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें विकास क्रॉम्पटन के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उनके पास पर्सिस्टेंट के 220 शेयर हैं, 342 रुपये का भाव है और उन्होंने इसे लंबी अवधि के नजरिये से लिया हुआ है।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज़्यूमर एक स्थापित और मजबूत ब्रांड है। कंपनी के बिज़नेस में नकदी प्रवाह की कोई समस्या नहीं है और बाजार में इसकी अच्छी पहचान बनी हुई है। फिर भी, निवेशकों के लिए इसमें निवेश करना उतना आसान नहीं है जितना पहली नजर में लगता है। तकनीकी दृष्टिकोण से देखें तो स्टॉक में बड़ा मूव पहले ही हो चुका है। शेयर ने लगभग 260% की रैली के बाद 484-485 का स्तर छुआ और अब 78.6% का रिट्रेसमेंट पूरा हो चुका है। आखिर इस स्तर पर ऐसा क्या है, और वहाँ से किस तरह परिदृश्य बदल सकता है? आइए, शोमेश कुमार की इस टिप्पणी में देखते हैं कि इस शेयर की चाल आने वाले दिनों में किस तरह की रह सकती है।


(शेयर मंथन, 27 अगस्त 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)