रोहिणी मित्तल जानना चाहते हैं कि उन्हें आरती ड्रग्स के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि फार्मा सेक्टर में पिछले कुछ समय से तेज़ी देखने को मिल रही है। इसके बारे में बात करें तो कंपनी की बिक्री वृद्धि (Sales Growth) लगभग 5–6% के बीच रही है और मार्जिन प्रोफाइल 11–14% के बीच है। इस समय कंपनी लगभग 13% के मार्जिन पर काम कर रही है, जो इसके ऐतिहासिक स्तर के हिसाब से ऊपरी सीमा में आता है। जिन निवेशकों को तेज मुनाफा चाहिए वे विमटा लैब्स में ट्रेडिंग कर सकते हैं, लेकिन लंबे समय के लिए वैल्यूएशन और ग्रोथ का ध्यान रखना जरूरी है। वहीं स्थिर और सुरक्षित निवेश चाहने वालों के लिए अारती ड्रग्स और पीपीएल फार्मा बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। कुल मिलाकर निवेशकों को अपनी जोखिम उठाने की क्षमता और समयावधि देखकर ही निर्णय लेना चाहिए।
(शेयर मंथन, 23 सितंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)