निवेशकों को शारदा मोटर इंडस्ट्रीज शेयरों में आगे क्या करना चाहिए?

सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें शारदा मोटर इंडस्ट्रीज (Sharda Motor Industries) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि Sharda Motor Industries के ताज़ा नतीजे आते ही शेयर में तेज़ गिरावट देखने को मिली और यह 10 से 12% तक टूटकर लगभग 1050 रुपये के स्तर पर आ गया। लंबे समय से इस स्टॉक में निवेश किए हुए निवेशकों के लिए यह गिरावट स्वाभाविक रूप से चिंता बढ़ाने वाली है। कंपनी के नतीजों को देखें तो प्रदर्शन उम्मीद से काफी कमजोर रहा है। इस फेज में जल्दबाजी करना सही नहीं होगा। स्टॉक में अभी कोई ऐसी तेज़ रिकवरी का संकेत नहीं दिख रहा जिसे बिना सोचे निवेश किया जाए। अगर आप लंबे समय के निवेशक हैं और पहले से इसमें निवेशित हैं, तो 1025 रुपये के स्तर पर पैनी नजर रखें। जब तक यह इस स्तर के ऊपर टिकता है, तब तक उम्मीदें कायम रखी जा सकती हैं। लेकिन यदि क्लोजिंग बेसिस पर यह नीचे जाता है, तो स्टॉक से दूरी बनाए रखना अधिक उचित रहेगा।


(शेयर मंथन, 25 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)