आज काफी चढ़ता-गिरता रहेगा बाजार

सुदर्शन सुखानी, निदेशक, एसएस ट्रेंड एनालिसिस सर्विसेज

आज बाजार काफी चढ़ता-गिरता रहेगा और इसमें सौदे करना ठीक नहीं होगा। निफ्टी का दिन भर का दायरा 2,500 से 2,750 तक का रह सकता है। इतने बड़े दायरे में निफ्टी बार-बार ऊपर-नीचे जा सकता है और इस चाल को पकड़ना काफी मुश्किल होगा।


जहाँ तक आगे की बात है, मंदी का दौर अभी खत्म नहीं होने वाला है। निफ्टी 2,500 के नीचे तो जायेगा ही। इतनी बड़ी गिरावट के बाद बाजार थोड़ा रुक सकता है, थोड़ा ऊपर जा सकता है, किन्हीं स्तरों पर जमने की कोशिश कर सकता है, लेकिन मोटा रुझान तो नीचे का ही है। ये मंदी के बाजार का अंत नहीं है। सारी दुनिया के बाजार लंबी अवधि के लिए मंदी के दौर में आ चुके हैं।