शुरुआती कारोबार में अमरीकी डालर के मुकाबले 22 पैसे गिरकर 70.40 रुपये प्रति डॉलर पर खुला रुपया

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 22 पैसे लुढ़ककर 70.40 के स्तर पर पहुँच गया।

विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि विदेशों में प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती और घरेलू इक्विटी बाजार में गिरावट ने स्थानीय इकाई को नीचे खींच लिया, जबकि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट ने रुपये के नुकसान को कम किया।
इँटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज (फॉरेक्स) बाजार में, रुपया 70.30 पर खुला और अपने पिछले बंद के मुकाबले 22 पैसे कमजोर होकर 70.40 डॉलर प्रति डॉलर पर आ गया। बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 75 पैसे की गिरावट के साथ 70.18 के स्तर पर खुला था।
वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.86% की गिरावट के साथ 54.44 प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इस बीच, विदेशी फँडों ने शुद्ध रूप से पूँजी बाजार से 621.06 करोड़ रुपये निकाले, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 226.18 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
30 शेयरों वाला बीएसई इँडेक्स 84.30 अँक यानि 0.23% की गिरावट के साथ 35,807.22 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 34 अँक यानि 0.32% की गिरावट के साथ 10,758.50 पर कारोबार कर रहा था। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2019)