नोटबंदी और जीएसटी ने सोने के आभूषण उद्योग में वृद्धि को दिया झटका : काउंसिल

नोटबंदी और जीएसटी के लागू होने के बाद देश में सोने के आभूषण उद्योग में पिछले दो वर्षों में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हुई है।

जेम और ज्वैलरी के राष्ट्रीय शीर्ष निकाय ने मंगलवार को कहा।
हालांकि, पुरानी पीढ़ी के अधिकांश लोगों ने कीमती धातु को लंबे समय के निवेश के रूप में देखा। युवा पीढ़ी की जीवन शैली में बदलाव हो रहा है और उनका विकल्प यात्रा और ऑटोमोबाइल है, उन्होंने आभूषण व्यवसाय पर एक ब्रेक लगा दिया। जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) के चेयरमैन अनंत पद्मनाभन ने संवाददाताओं से बात करते हुए यह बताया।
2016 में नोटबंदी और जीएसटी लागू होने के बाद भारत के दुनिया में सोने का दूसरा सबसे बड़ा आयातक (800-1,000 टन प्रति वर्ष) होने के बावजूद उद्योग की वृद्धि स्थिर रही।
हालांकि, परिषद के पास देश में सोने की खपत का कोई सटीक आँकड़ा नहीं है, फिर भी, वर्ष की शुरुआत से धातु के आयात में नकारात्मक वृद्धि दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2019)