सऊदी अरब 800,000 बैरल प्रति दिन कम करेगा तेल निर्यात: मंत्री

ऊर्जा मंत्री ने बुधवार को कहा कि ओपेक का सदस्य सऊदी अरब नवंबर की तुलना में जनवरी में अपने तेल निर्यात में 10 प्रतिशत की कमी करेगा।


खालिद अल-फालिह ने कहा कि दुनिया में कच्चे तेल का शीर्ष आपूर्तिकर्ता जनवरी में प्रति दिन 72 लाख बैरल उत्पादन कम करेगा। नवंबर में प्रति दिन उत्पादन में 80 लाख बैरल की कटौती की गयी थी। फरवरी में इसे बढ़ाकर एक करोड़ बैरल प्रति दिन किया जायेगा।
ओपेक और उसके सहयोगियों ने पिछले महीने फैसला किया कि कीमतों में गिरावट को कम करने के लिए कुल उत्पादन में 12 लाख बैरल प्रति दिन की कटौती की जाएगी। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2019)