दिसंबर में कुल घरेलू बिक्री में 3% की गिरावट, यात्री वाहन बिक्री भी घटी : सियाम (SIAM)

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अनुसार देश में वर्ष दर वर्ष आधार पर दिसंबर में कुल वाहनों की बिक्री में 3% की गिरावट हुई।

दिसंबर 2017 में 16,66,878 इकाइयों की तुलना में 2018 की समान अवधि में कुल 16,17,352 वाहन बिके। इस दौरान यात्री वाहनों की बिक्री भी 2,39,723 इकाई से 0.4% की गिरावट के साथ 2,38,692 इकाई और यात्री कारों की बिक्री 1,58,338 इकाई से 2% घट कर 1,55,159 इकाई रह गयी। हालाँकि मोटरसाइकिलों की बिक्री बढ़ी है, जो कि 7,88,334 इकाई से 0.6% की मामूली बढ़त के साथ 7,93,061 इकाई रही।
इसके अलावा साला दर साल आधार पर दिसंबर में देश भर में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 12,87,766 इकाइयों की तुलना में 2.2% की गिरावट के साथ 12,59,026 इकाई रह गयी, जबकि वाहन कंपनियों ने 82,409 इकाइयों के मुकाबले 7.8% कम 75,984 कारोबारी वाहन बेचे। इसके अलावा पूरे 2018 में देखें तो यात्री वाहनों की बिक्री 2017 में 32,30,614 इकाई से 5.08% की बढ़ोतरी के साथ 33,94,756 इकाई रही। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2019)