पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में घट सकती है ठंड - स्काईमेट (Skymet)

मौसम भविष्यवक्ता एजेंसी स्काईमेट (Skymet) के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-दो जगह पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है।

शेष ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क ही रहेगा। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमानों के बढ़ने की उम्मीद है। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ‘बेहद खराब’ श्रेणी में ही रहेगा। वहीं गंगीय मैदानों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज किया गया मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हुई। पंजाब, दिल्ली और लखनऊ में घना कोहरा छाया रहा। हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और तटीय आंध्र प्रदेश में मध्यम धुंध देखी गयी। दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान के कुछ हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान घटे हैं। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में भारी बढ़ोतरी हुई है। कई जगहों में प्रदूषण ‘बेहद खराब’ श्रेणी में भी मापा गया।
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
जम्मू-कश्मीर पर बना पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर आगे बढ़ रहा है। पंजाब और साथ लगे पाकिस्तान पर एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र देखा जा सकता है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान पर देखा जा सकता है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिणी केरल और साथ लगे क्षेत्र पर बना हुआ है। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2018)