जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में वर्षा और हिमपात की संभावना - स्काईमेट (Skymet)

मौसम भविष्यवक्ता एजेंसी स्काईमेट (Skymet) के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की, जबकि एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा और हिमपात होने की संभावना है।

उत्तराखंड में भी एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, असम एवं मेघालय में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं एक-दो जगहों पर मध्यम वर्षा की संभावना है।
इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी कहीं-कहीं हल्की बौछारें गिर सकती हैं। मौसम में इस बदलाव के बीच उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत, जिसमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश शामिल हैं, में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर बने रहेंगे।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज किया गया मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी रिकॉर्ड की गयी है। इसके अलावा पंजाब, उत्तरी हरियाणा, हिमालय से सटे पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी गरज के साथ बौछारें दर्ज की गयी। राजस्थान, दिल्ली और इससे सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा हुई है। उत्तर प्रदेश, पूर्वी और दक्षिणी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री बढ़ गये हैं, जिससे इन भागों में सर्दी कम हुई है।
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
कश्मीर पर बना पश्चिमी विक्षोभ अब पूर्वी दिशा में आगे निकल रहा है। लेकिन एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के पास आने वाला है, जो इस समय उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के पास पहुँच गया है। इस सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी भागों और इससे सटे इलाकों के ऊपर हवाओं में एक चक्रवाती क्षेत्र विकसित हुआ है और इस सिस्टम से उत्तर प्रदेश तक एक ट्रफ बन गयी है। उधर पूर्वी भारत में पूर्वी असम के ऊपर और दक्षिण भारत में दक्षिणी आंध्र प्रदेश के ऊपर चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र बने हुए हैं। आंध्र प्रदेश से दक्षिणी-आंतरिक कर्नाटक होते हुए तमिलनाडु तक एक ट्रफ भी बन गयी है। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2019)