पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना - स्काईमेट (Skymet)

मौसम भविष्यवक्ता एजेंसी स्काईमेट (Skymet) के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर समेत हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ बर्फबारी जारी रहने की संभावना है।

उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों, उत्तर और पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़ समेत दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इन राज्यों के कुछ इलाकों में मध्यम बारिश की भी संभावना है।
वहीं देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम के बदलते मिजाज के साथ ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएँ फिर से चलने के लिए तैयार हैं, जिससे पश्चिमी पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में न्यूनतम तापमान 1-2 डिग्री तक गिर सकता है। इसके अलावा अगर हम बात करें दिल्ली के प्रदूषण की तो आगामी 48 घंटों तक इसके स्तर में कोई भी उल्लेखनीय वृद्धि के आसार नहीं हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान देश में दर्ज किया गया मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर बारिश और बर्फबारी रिकॉर्ड की गयी है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें दर्ज की गयी। पूर्वी तथा दक्षिणी मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान में भी छिट-पुट बारिश हुई। वहीं दिल्ली, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वी असम में भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखी गयी। मौसम में इस हलचल के बीच उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ भागों में न्यूनतम तापमान बढे हैं, जिससे सर्दी में कमी आयी है।
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
जम्मू-कश्मीर पर बना पश्चिमी विक्षोभ धीरे-धीरे पूर्वी दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस सिस्टम के प्रभाव से पंजाब समेत हरियाणा और उत्तरी राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हुआ है, जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक एक ट्रफ बन गयी है। वहीं एक अन्य चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र पश्चिमी असम पर देखा जा सकता है, जबकि विपरीत चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र झारखंड के ऊपर बना हुआ है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2019)