लगातार दूसरे सप्ताह डॉलर (Dollar) के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया (Rupee)

शुक्रवार को डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 10 पैसे की मजबूती के साथ 71.14 पर बंद हुआ।

सप्ताह में देखें तो डॉलर की तुलना में रुपया 9 पैसे या 0.13% मजबूत हुआ।
गौरतलब है कि इस साल अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में वृद्धि पर लगाम लगाये रखने की बढ़ती उम्मीदों के बाद भारी विदेशी निवेश आया है, जिससे रुपये को सहारा मिला है। आँकड़ों के अनुसार शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलिओ निवेशकों ने पूँजी बाजार में 6,311.01 करोड़ रुपये का भारी निवेश किया।
हालाँकि सकारात्मक अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से डॉलर मजबूत हुआ, जिससे रुपये में वृद्धि सीमित रही।
जानकारों का मानना है कि कमजोर अमेरिकी आर्थिक आँकड़ों से फेड द्वारा इस साल दरें स्थिर रखने की संभावना बढ़ गयी है। याद रहे कि अमेरिकी वाणिज्य विभाग के अनुसार देश के प्रमुख पूँजीगत सामानों के लिए नये ऑर्डरों में अप्रत्याशित रूप से दिसंबर में कमी आयी है।
इसके अलावा वैश्विक आर्थिक विकास के धीमा होने के मद्देनजर पिछले सप्ताह फेड ने 2019 में दरें बढ़ाने में संयंम बरतने की बात कही थी। (शेयर मंथन, 23 फरवरी 2019)