पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में ओलावृष्टि और बारिश का अनुमान - स्काईमेट (Skymet)

मौसम भविष्यवक्ता एजेंसी स्काईमेट (Skymet) के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और पूर्वोत्तर राज्यों में ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में प्रदूषण मध्यम श्रेणी के अंतर्गत रहेगा।
पिछले 24 घंटों के दौरान देश में दर्ज किया गया मौसम
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई। गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश हुई। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश, उत्तरी गुजरात, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। उत्तर-पश्चिमी मैदानों, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में तापमान में न्यूनतम वृद्धि हुई।
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर पर है। इससे प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य राजस्थान के ऊपर है। उत्तर मध्य प्रदेश होते हुए दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश तक इस चक्रवाती परिसंचरण से एक ट्रफ रेखा जा रही है। इस चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र की एक और शाखा पूरे गुजरात और पूर्वोत्तर अरब सागर तक जा रही है। झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में पूर्वी बिहार से उत्तर ओडिशा तक एक ट्रफ जा रही है। बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर एक एंटी-साइक्लोन है। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2019)