सकारात्मक वैश्विक रुझानों से बाजार में मजबूती

अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव कम होने से वैश्विक बाजारों में आयी मजबूती का असर भारतीय शेयर पर बाजार पर भी दिख रहा है।

बुधवार को दोनों प्रमुख सूचकांक मजबूती के साथ खुले हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन के साथ व्यापार युद्ध को 'हल्की तकरार' कहा है और चीन के साथ चल रही बातचीत को अच्छा बताया। आज शुरुआती कारोबार में जिन सेक्टरों में तेजी है, उनमें ऊर्जा, एफएमसीजी, ऑटो, बैंक और आईटी शामिल हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 37,318.53 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 37,539.05 पर खुल कर 9.22 बजे 80.50 अंक या 0.22% की मजबूती के साथ 37,399.03 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,222.05 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,271.70 पर खुल कर 33.70 अंक या 0.30% की वृद्धि के साथ 11,255.75 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी मजबूती दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.30% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.38% की बढ़ोतरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.38% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.28% की मजबूती है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 31 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 19 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 15 मई 2019)