बाजार में गिरावट, इन्फ्रा, एफएमसीजी और धातु शेयरों में बिकवाली

नकारात्मक वैश्विक रुझानों और रुपये में गिरावट के बीच सुबह बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है।

डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे की कमजोरी के साथ 71.14 पर खुला है। आज ऊर्जा को छोड़ कर इन्फ्रा, एफएमसीजी, धातु, फार्मा, बैंक, ऑटो और आईटी शेयर दबाव में दिख रहे हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 37,581.91 के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 37,755.16 पर खुला। साढ़े 9 बजे के करीब सेंसेक्स 144.78 अंकों या 0.39% की गिरावट के साथ 37,437.13 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,109.65 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,139.40 पर खुल कर 31.00 अंकों या 0.28% की कमजोरी के साथ 11,078.65 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में मिला-जुला रुख है। बीएसई मिडकैप में 0.89% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.33% की गिरावट है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.32% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.22% की कमजोरी है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 16 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 06 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2019)