कॉफी डे इंटरप्राइजेज (Coffee Day Enterprises) में ट्रेडिंग निलंबित करेंगे बीएसई और एनएसई

देश के दिग्गज स्टॉक एक्सचेंजों बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) ने कॉफी डे इंटरप्राइजेज (Coffee Day Enterprises) में 03 फरवरी 2020 से ट्रेडिंग निलंबित करने का फैसला किया है।

एक्सचेंजों ने यह फैसला तिमाही वित्तीय नतीजों (Quarterly financial results) की घोषणा करने से संबंधित सेबी (SEBI) के लिस्टिंग मानदंडों का पालन न करने के कारण लिया है। कंपनी ने न तो अप्रैल-जून 2019 के नतीजे घोषित किये हैं और न ही जुलाई-सितंबर 2019 के।
हालाँकि एक्सचेंजों द्वारा तय की गयी तारीख या उससे पहले मानदंडों को पूरा करने पर इस शेयर में ट्रेडिंग पर पाबंदी नहीं लगायी जायेगी। इसके लिए एक्सचेंजों ने 29 जनवरी 2020 की तिथि तय की है।
बीएसई में आज के कारोबार में कॉफी डे इंटरप्राइजेज का शेयर लगभग पाँच फीसदी की गिरावट के साथ 39.65 रुपये तक फिसल कर निचला सर्किट छू लिया। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2020)