एशियाई शेयर बाजारों में रहा मिला-जुला रुख, 109 अंक चढ़ा हैंग सेंग (Hang seng)

गुरुवार को दक्षिण कोरिया का कॉस्पी (Kospi) सूचकांक 17.07 अंकों या 0.77% की मजबूती के साथ 2,248.05 पर रहा।

दूसरी ओर सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 21.02 अंकों या 0.65% की बढ़त के साथ 3,278.00 पर बंद हुआ। साथ ही हांग कांग का हैंग सेंग (Hang Seng) 109.45 अंकों या 0.38% की मजबूती के साथ 28,883.04 पर रहा।
आज के कारोबार में जापान का निक्केई 225 (Nikkei 225) 16.55 अंकों या 0.07% की बढ़त के साथ 23,933.13 पर बंद हुआ। लेकिन दूसरी ओर चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 15.96 अंकों या 0.52% की कमजोरी के साथ 3,074.08 पर रहा। साथ ही ताइवान का ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) 24.95 अंकों या 0.21% की कमजोरी के साथ 12,066.93 पर रहा।
इससे पहले बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मजबूती का रुझान देखा गया था। बुधवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) पिछले बंद स्तर 28,939.70 के मुकाबले 90.55 अंकों या 0.31% की बढ़त के साथ 29,030.22 पर बंद हुआ। दूसरी ओर एसऐंडपी 500 (S&P 500) पिछले बंद स्तर 3,283.15 की तुलना में 6.14 अंकों या 0.19% की मजबूती के साथ 3,289.29 पर बंद हुआ। हालाँकि इससे पहले यह ऊपर की ओर 3,298.66 तक गया, जो इसका नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। साथ ही नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) पिछले बंद स्तर 9,251.33 के मुकाबले 7.37 अंकों या 0.08% की बढ़त के साथ 9,258.70 पर रहा। हालाँकि इससे पहले यह ऊपर की ओर 9,298.82 तक गया, जो इसका नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2020)