आम बजट (Union Budget) के दिन खुला रहेगा भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market)

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) एक फरवरी 2020 यानि शनिवार को वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट (Union Budget) प्रस्तुत करेंगी।

आम तौर पर शनिवार और रविवार को शेयर बाजार में कारोबार बंद रहता है। लेकिन बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) ने सर्कुलर जारी कर बताया है कि बजट पेश किये जाने के कारण इस बार एक फरवरी यानि शनिवार को भी कामकाज के लिए शेयर बाजार खुले रहेंगे। सर्कुलर के मुताबिक उस दिन बाजार में सामान्य दिनों की ही तरह सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक कारोबार होगा। (शेयर मंथन, 22 जनवरी 2020)