भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स (Sensex) 2,713 अंक लुढ़क कर 31,390 पर बंद

कोरोना वायरस (Coronavirus) की बढ़ती चिन्ताओं के बीच कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुक्रवार के अपने बंद स्तर 34,103.48 के मुकाबले सोमवार की सुबह भारी कमजोरी के साथ 33,103.24 पर खुला, जो आज इसका उच्चतम स्तर रहा। आज दिन भर बाजार में गिरावट का रुख बना रहा और आज के कारोबार में सेंसेक्स नीचे की ओर 31,276.30 तक फिसल गया। आखिरकार आज सेंसेक्स 2,713.41 अंकों या 7.96% की गिरावट के साथ 31,390.07 पर बंद हुआ। दूसरी ओर निफ्टी 50 (Nifty 50) शुक्रवार के अपने बंद स्तर 9,955.20 के मुकाबले 757.80 अंकों या 7.61% की गिरावट के साथ 9,197.40 पर रहा।
आज की इस कमजोरी में एनएसई निफ्टी के 50 शेयरों में से केवल एक शेयर- यस बैंक- हरे निशान में बंद हुआ, जबकि 49 शेयर लाल निशान में बंद हुए। यस बैंक आज के कारोबार में 45% की तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स के सभी 30 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई के कुल शेयरों में से 411 शेयरों में बढ़त के मुकाबले 2,047 शेयरों में कमजोरी रही, जबकि 160 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो आज इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 17.5%, टाटा स्टील (Tata Steel) में 11.02% और एचडीएफसी (HDFC) में 10.94% की गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2020)