भारतीय शेयर बाजार ने की वापसी, फिर भी 8,000 के ऊपर नहीं बंद हो सका निफ्टी (Nifty)

सोमवार की भारी गिरावट के बाद मंगलवार को बेहतर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों ने कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ की।

लेकिन ऊपरी स्तरों पर बिकवाली आने से यह तेजी ठहर नहीं सकी। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) सोमवार के बंद स्तर 7,610.25 के मुकाबले आज मंगलवार की सुबह शानदार तेजी के साथ 7,848.36 पर खुला और जल्दी ही 8,000 के अहम स्तर के ऊपर चला गया। लेकिन यह वापसी कामयाब न हो सकी और जल्दी ही यह लाल निशान में आ गया। दिन भर के भारी उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार निफ्टी 190.80 अंकों या 2.51% की मजबूती के साथ 7,801.05 पर बंद हुआ। हालाँकि इसने आज के कारोबार में 7,511.10 का निचला स्तर भी छुआ।
आज निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 35 हरे निशान में रहे, जबकि 15 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। आज इन्फोसिस (Infosys) में 13.97% की शानदार मजबूती दर्ज की गयी। अदानी पोर्ट्स (Adani Ports) में 13.81%, ब्रिटानिया (Britannia) में 11.79% और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 10.8% की तेजी रही। दूसरी ओर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) में 7.98% की भारी गिरावट रही।
दूसरी ओर बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने सोमवार के बंद स्तर 25,981.24 के मुकाबले आज 692.79 अंकों या 2.67% की मजबूती के साथ 26,674.03 पर बंद हुआ। इसके 30 शेयरों में से 19 में आज तेजी रही, जबकि 11 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 24 मार्च 2020)