निचले स्तर से शानदार रिकवरी के बाद बाजार दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद

वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। अच्छी शुरुआत के बाद कल अमेरिकी बाजार में ऊपरी स्तर से गिरावट देखने को मिली।

 डाओ जोंस ऊंचाई से 600 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। एसजीएक्स निफ्टी की आज कमजोर शुरुआत हुई। एसजीएक्स निफ्टी करीब 110 अंकों की कमजोरी के साथ खुला। कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय बाजार भी सुस्ती के साथ खुले। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली और बाजार दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद होने में कामयाब रहा। रुपये ने आज 80 प्रति डॉलर तक के निचले स्तर को छुआ। स्मॉल कैप और मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली।कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी (Nifty 50) ने 16,187 का निचला स्तर जबकि 16,359 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 54,233 का निचला स्तर जबकि 54,817 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने 35,110 का निचला स्तर जबकि 35,762 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 246 अंक या 0.45% चढ़ कर 54,768, निफ्टी 50 (Nifty 50) 62 अंक या 0.38% चढ़ कर 16,340 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.02% या 362 अंक चढ़ कर 35,720 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 150 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 540 अंक संभला। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 610 अंकों की रिकवरी देखी गई।निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक 2.35%, इंडसइंड बैंक 2%, एम एंड एम (M&M) 1.96% और टाटा स्टील में 1.68% तक की मजबूती देखी गई। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 1.54%, नेस्ले 1.33%, एचसीएल टेक 1.18% और सन फार्मा 0.85% तक गिर कर बंद हुए। बेहतर नतीजों के कारण पॉलीकैब इंडिया 4.53% उछला तो वहीं कमजोर नतीजों के कारण एचडीएफसी लाइफ 1.26% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में ट्यूब इन्वेस्टमेंट 12.36%, जीई शिपिंग 6.84%, एडवांस एंजाइम 7.04% और आरबीएल बैंक 6.4% तक चढ़ कर बंद हुए। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शैफलर इंडिया 3.95%, एडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज 3.78%, रत्नामणि मेटल 3.09% और ग्रैंड ग्रिंडवेल नॉर्टन 2.69% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। शोभा लिमिटेड 5.32%, प्रेस्टिज एस्टेट 4.62%,ओबेरॉय रियल्टी 4.87% और गोदरेज प्रॉपर्टीज 2.43% तक की तेजी के साथ बंद हुए। बैंकिंग शेयरों में भी आज खरीदारी देखने को मिली। बैंक ऑफ बड़ौदा 4.35%, केनरा बैंक 4.03%, फेडरल बैंक 3.93% और बंधन बैंक 2.48% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। चुनिंदा ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिली। एस्कॉर्ट्स कुबोटा 5.27% और आयशर मोटर्स में 1.36% तक की तेजी रही।

 (शेयर मंथन 19 जुलाई, 2022)