लगातार चौथे दिन बाजार में तेजी,सेंसेक्स 629, निफ्टी 180 अंक चढ़कर बंद

वैश्विक बाजारों से दमदार संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस 750 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। नैस्डैक में 3% की तेजी देखी गई।

 एसजीएक्स निफ्टी की आज मजबूत शुरुआत हुई। एसजीएक्स निफ्टी करीब 150 अंकों की तेजी के साथ खुला। मजबूत वैश्विक संकेतों से भारतीय बाजार भी तेजी के साथ खुले। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में ऊपरी स्तर पर हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली। आज के कारोबार की खास बात यह रही कि निफ्टी 8 जून के बाद 16,500 के ऊपर गया, वहीं निफ्टी बैंक 30 मई के बाद इंट्राडे के दौरान 36,000 के ऊपर निकला।

कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी (Nifty 50) ने 16,491 का निचला स्तर जबकि 16,588 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 55,298 का निचला स्तर जबकि 55,630 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने 35,876 का निचला स्तर जबकि 36,183 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 629 अंक या 1.15% चढ़ कर 55,397, निफ्टी 50 (Nifty 50) 180 अंक या 1.10% चढ़ कर 16,520 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.70% या 252 अंक चढ़ कर 35,972 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 3.75%, सिप्ला 2.17%, भारतीय स्टेट बैंक 2.14% और बेहतर नतीजों से एचयूएल (HUL) में 1.42% तक की मजबूती देखी गई। फ्यूचर्स एंड ऑप्शन में चढ़ने वाले शेयरों एलएंडटी टेक 6.81%, डॉ लाल पैथलैब्स 3.53%, जुबिलेंट फूड 3.32% और पीरामल एंटरप्राइजेज 4.63% तक की तेजी देखी गई। कैश के शेयरों में लक्ष्मी ऑर्गेनिक 7.92%, आवास फाइनेंशियर्स 8.03%, केपीआर मिल 8.58% और एंजल वन 4.56% तक की मजबूती देखी गई। सरकार की ओर से विंडफॉल टैक्स में एक्साइज ड्यूटी में कटौती के फैसले से ओएनजीसी (ONGC) 3.64%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.70% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं डिविडेंड के ऐलान से वेदांता में 6.05% तक की तेजी रही। वहीं कमजोर नतीजों से आईसीआईसीआई लोम्बार्ड 4.22% तक गिर कर बंद हुआ। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.74%, कमजोर नतीजों से एचडीएफसी लाइफ 2%, एचपीसीएल (HPCL) 2.70% और पॉलीकैब इंडिया 2.30% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन 20 जुलाई, 2022)