दो दिनों की गिरावट के बाद बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 548, निफ्टी 158 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस में 200 अंकों की गिरावट देखी गई। नैस्डैक में 1.9% की गिरावट देखी गई।

 सर्वे के मुताबिक 73% लोगों का मानना है कि आज फेड 0.75% तक दरें बढ़ा सकता है। एसजीएक्स निफ्टी की आज कमजोर शुरुआत हुई। कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय बाजार की सपाट शुरुआत हुई। हालाकि बाजार निचले स्तर से शानदार रिकवरी के बाद दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद हुआ। बाजार में लगातार दो दिनों की गिरावट थमने के साथ बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली। बाजार की तेजी में मिड कैप और स्मॉल कैप का भी योगदान काफी अहम रहा।कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी (Nifty 50) ने 16,439 का निचला स्तर जबकि 16,653 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 55,158 का निचला स्तर जबकि 55,853 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने 36,248 का निचला स्तर जबकि 36,803 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 548 अंक या 0.99% चढ़ कर 55,816, निफ्टी 50 (Nifty 50) 158 अंक या 0.96% चढ़ कर 16,642 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.03% या 375 अंक चढ़ कर 36,784 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 200 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 650 अंक संभला। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 550 अंकों की रिकवरी देखी गई।

एलएंडटी (L&T) के शेयर में 2.59% तक की तेजी देखी गई। तेजी की वजह कंपनी के शानदार नतीजे और ब्रोकरेज हाउस की ओर से बढ़िया रिपोर्ट रही। इसके अलावा सन फार्मा में 3.04%, डिवीज लैब 2.70% और एसबीआई (SBI) में 2.72% तक की तेजी देखी गई। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 1.34%, बजाज ऑटो 1.06%, यूपीएल (UPL) 0.65% और हीरो मोटोकॉर्प 0.65% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में स्टार हेल्थ 8.81%, कोरोमंडल इंटरनेशनल में बेहतर नतीजों से 6.21% का उछाल देखा गया। वहीं लॉरस लैब भी शानदार नतीजों के कारण 6.14% तक चढ़ कर बंद हुआ। कई दिनों से लगातार गिरावट के बाद आज जोमैटो के शेयर में खरीदारी देखने को मिली और शेयर 5.52% तक चढ़ कर बंद हुआ। जोमैटो में आज 1 करोड़ से ज्यादा के शेयरों में ब्लॉक डील देखने को मिला।
खराब नतीजों के कारण तानला प्लैटफॉर्म के शेयर में आज भी करीब 20 फीसदी तक गिरा। ईपीएल (EPL) 7.49%, रुट मोबाइल 6.93% और यूनाइटेड स्पिरिट्स 6.76% तक गिर कर बंद हुआ। आज के कारोबार में लगातार दबाव में रहने वाले फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। लॉरस लैब बेहतर नतीजों के कारण 6.14% तक चढ़ा। वहीं ग्लेनमार्क फार्मा 4.02%, अरविंदो फार्मा 3.03% और सन फार्मा 3.04% तक चढ़ कर बंद हुआ। सरकारी बैंकों के शेयरों में भी आज खरीदारी देखने को मिली। बैंक ऑफ इंडिया 2.72%, एसबीआई (SBI) 2.72%, केनरा बैंक 2.46% और इंडियन बैंक 1.88% तक चढ़ कर बंद हुए। निजी बैंकों में भी खरीदारी देखने को मिली। बंधन बैंक 2.42% और इंडसइंड बैंक 1.89% तक चढ़ कर बंद हुए। आईटी शेयरों में भी आज खरीदारी देखने को मिली। माइंडट्री 2.96%, टीसीएस 2.34%, कोफोर्ज 2.30% और एलएंडटी इंफोटेक 2.29% तक चढ़ कर बंद हुए। मजबूत बाजार में रियल्टी शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। गोदरेज प्रॉपर्टीज 2.46%, डीएलएफ (DLF) 2.18%, आईबी रियल एस्टेट 2.14% और शोभा लिमिटेड 0.89% तक चढ़ कर बंद हुए। एनर्जी शेयरों में टाटा पावर 3.60% और एनटीपीसी (NTPC) 0.20% तक गिर कर बंद हुए।

(शेयर मंथन 27 जुलाई, 2022)