नकारात्मक वैश्विक रुझानों के कारण बाजार में बिकवाली

नकारात्मक वैश्विक रुझानों के कारण कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है।

यूरोपीय यूनियन ने इटली के बजट को लेकर चेतावनी जारी की है, जिससे अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों पर नकारात्मक असर पड़ा। वहीं दरों में वृद्धि की संभावना, व्यापार युद्ध और अमेरिका तथा सऊदी अरब के बिगड़ते रिश्तों से भी वैश्विक निवेशक चिंता में हैं। आज एशियाई बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में कमजोरी रही।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 34,779.58 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 34,563.29 पर खुला और अभी तक के कारोबार में 34,288.25 के स्तर तक गिरा। 9.25 बजे सेंसेक्स 303.27 अंक या 0.87% की गिरावट के साथ 34,476.31 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,453.05 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,339.70 पर खुल कर 93.85 अंक या 0.90% की कमजोरी के साथ 10,359.20 पर चल रहा है।
आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में मिला-जुला रुख है। बीएसई मिडकैप में 0.34% की बढ़त और बीएसई स्मॉलकैप में 0.36% की कमजोरी है। जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.23% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.09% की गिरावट है। इस समय निफ्टी के 50 में से 25 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 11 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2018)