रुपये में मजबूती के बीच शेयर बाजार में तेजी

सकारात्मक वैश्विक रुझानों और डॉलर के मुकाबले रुपये में आयी मजबूती से गुरुवार को बाजार को सहारा मिल रहा है।

इसके अलावा ताजा आँकड़ों के अनुसार अक्टूबर में आईआईपी वृद्धि 8.1% रही, जो सितंबर में 4.5% रही थी। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 72.01 के बंद भाव की तुलना में 71.71 पर खुला। वहीं यूएस-चीन व्यापार संबंधों में सुधार की संभावना से एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली, जबकि कल अमेरिकी और यूरोपीय बाजार भी बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,779.07 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,024.88 पर खुल कर 36,047.99 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। सुबह पौने 10 बजे के करीब सेंसेक्स 200.25 अंक या 0.56% की बढ़त के साथ 35,979.32 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,737.60 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,810.75 पर खुल कर 58.15 अंक या 0.54% की मजबूती के साथ 10,795.75 पर है।
आज छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी खरीदारी हो रही है। बीएसई मिडकैप में 0.98% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.87% की वृद्धि दिख रही है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.95% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.22% की बढ़त है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 32 और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 21 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2018)