भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत, निफ्टी ने फिर छुआ 12,000

मंगलवार की सुबह भारतीय शेयर बाजार तेजी के रुझान के साथ खुला है और शुरुआती मिनटों के दौरान एनएसई के निफ्टी 50 ने 12,000 से ऊपर का स्तर छू लिया।

हालाँकि इसके बाद यह 12,000 के कुछ नीचे आया है, मगर हरियाली बनी हुई है। निफ्टी 50 कल सोमवार के बंद स्तर 11,940 की तुलना में आज सुबह 12,005 पर खुला। करीब 10 मिनट के कारोबार के बाद अभी लगभग 9.25 बजे यह 47 अंक या 0.40% की बढ़त के साथ 11,988 पर है।
बीएसई सेंसेक्स 40,470 के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह 40,730 पर खुला है और इसके बाद यह शुरुआती मिनटों में 40,736 तक चढ़ा है। फिलहाल यह 171 अंक या 0.42% की मजबूती के साथ 40,641 पर नजर आ रहा है।
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती रिलायंस, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, सन फार्मा और एलऐंडटी में है। दूसरी ओर सबसे कमजोर शेयरों में यस बैंक, बजाज ऑटो, ऐक्सिस बैंक, टाटा स्टील, आईटीसी और एचडीएफसी शामिल हैं। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2019)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)