विनिवेश की मंजूरी के बाद गिरे भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL) और शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SCI)

गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL) का शेयर बुधवार के बंद स्तर 544.65 रुपये के मुकाबले ऊपर की ओर 549.70 रुपये पर खुला, जो इसका 52 हफ्तों का नया उच्चतम स्तर है।

लेकिन कुछ ही मिनटों के भीतर यह लाल निशान में आ गया। ऊपरी स्तरों पर हुई मुनाफावसूली के कारण शेयर फिसलता गया और नीचे की ओर 511.10 रुपये तक चला गया। यह आखिरकार 5.66% की गिरावट के साथ 513.80 रुपये पर बंद हुआ।
याद रहे कि आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने बुधवार को भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) और कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) में विनिवेश के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी थी। सीसीईए ने इंडियन ऑयल (IOC) समेत कुछ अन्य कंपनियों में सरकार की हिस्सेदारी 51% से नीचे लाने को भी सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी थी। इसके अलावा, टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (THDC) में सरकार की 74.23% हिस्सेदारी और नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (NEEPCO) में 100% हिस्सेदारी एनटीपीसी (NTPC) को बेची जा रही है।
गुरुवार के कारोबार में शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर में 6.29%, एनटीपीसी में 1.71%, इंडियन ऑयल के शेयर में 1.53% और कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में 0.22% की गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2019)