भारतीय शेयर बाजार ने तेजी के साथ किया साल 2020 में प्रवेश

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक हल्की बढ़त के साथ बंद हुए।

पिछले बंद स्तर 41,253.74 के मुकाबले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बढ़ोतरी के साथ 41,349.36 पर खुला और शुरुआती मिनटों में ही ऊपर की ओर 41,443.52 तक चला गया, जो बुधवार का इसका उच्चतम स्तर रहा। दोपहर बाद सेंसेक्स थोड़ी देर के लिए लाल निशान में भी गया, लेकिन आखिरकार 52.28 अंकों या 0.13% की हल्की बढ़त के साथ 41,306.02 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में मजबूती और 15 में गिरावट रही। सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो पावर ग्रिड (Power Grid) में 2.76% और एनटीपीसी (NTPC) में 2.06% की तेजी रही। दूसरी ओर टाइटन कंपनी (Titan Company) में 2.76% और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 1.72% की गिरावट दर्ज की गयी।
बुधवार को निफ्टी 50 (Nifty 50) 14.05 अंकों या 0.12% की मजबूती के साथ 12,182.50 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 में तेजी और 27 में कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2020)