लगातार छह दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार ने आज दर्ज की तेजी

भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में छह दिनों से चली आ रही कमजोरी का सिलसिला आखिरकार आज थम गया।

शुक्रवार को बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) अपने गुरुवार के बंद स्तर 36,553.60 के मुकाबले मजबूती के साथ 36,991.89 पर खुला। आज दिन भर इसमें बढ़ोतरी का रुझान बना रहा। दोपहर के बाद सेंसेक्स ऊपर की ओर 37,471.71 तक पहुँच गया और आखिरकार 835.06 अंकों या 2.28% की तेजी के साथ 37,388.66 पर बंद हुआ।
भारतीय शेयर बाजार की आज की तेजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान में बंद हुए। आज बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) में 6.85%, एचसीएल टेक (HCL Tech) में 5.01%, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 4.98% और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 4.97% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
एनएसई का दिग्गज सूचकांक निफ्टी (Nifty) शुक्रवार के कारोबार में 244.70 अंकों या 2.26% की मजबूती के साथ 11,050.25 पर बंद हुआ। गुरुवार को यह 10,805.55 पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 25 सितंबर 2020)