भारतीय शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स (Sensex) 44,000 के ऊपर बंद

भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों ने आज नये सर्वकालिक उच्चतम स्तर छू लिए, हालाँकि ये इन स्तरों पर टिक नहीं सके।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद स्तर 43,882.25 के मुकाबले आज बढ़त के साथ 44,164.17 पर खुला। हालाँकि पहले ही घंटे में यह लाल निशान में चला गया। दोपहर बाद यह न केवल लाल निशान में लौटा, बल्कि ऊपर की ओर 44,271.15 तक चला गया, जो इन्ट्राडे के लिहाज से इसका नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। हालाँकि यह ऊपरी स्तरों को सँभाल नहीं सका और आखिरकार सेंसेक्स 194.90 अंकों या 0.44% की बढ़ोतरी के साथ 44,077.15 पर बंद हुआ।
आज सेंसेक्स के 20 शेयरों में मजबूती रही, जबकि 10 शेयरों में गिरावट देखी गयी। सेंसेक्स के शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) में 6.84%, इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में 4.79% और इन्फोसिस (Infosys) में 3.37% की तेजी देखी गयी। दूसरी ओर एचडीएफसी (HDFC) में 3.55% और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 2.48% की कमजोरी रही।
शुक्रवार के बंद स्तर 12,859.05 के मुकाबले आज निफ्टी ऊपर की ओर 12,968.85 तक उछल गया, जो इन्ट्राडे के लिहाज से इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। निफ्टी आज के कारोबार के अंत में 67.40 अंकों या 0.52% की बढ़ोतरी के साथ 12,926.45 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2020)