लगातार दूसरे दिन बाजार तेजी के साथ बंद

अमेरिकी फेड पॉलिसी से पहले वैश्विक बाजार में अच्छी खरीदारी देखी गई। अमेरिकी बाजार में लगातार दूसरे दिन अच्छी तेजी रही।

डाओ 315 अंक चढ़कर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 1.5% उछलकर बंद हुआ। अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन के भरोसे के बाद बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। अेमरिकी सरकार किसी भी बैंक्स को सहारा देने के लिए हर कदम उठाने को तैयार है। बाजार को फेड के निर्णय का इंतजार है। यूरोप के बाजारों में 1.75% तक की तेजी रही। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

सेंसेक्स (Sensex 30) ने 58,063 का निचला स्तर जबकि 58,419 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,107 का निचला स्तर जबकि 17,207 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 39,838 का निचला स्तर जबकि 40,085 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.24% या 140 अंक चढ़ कर 58,214 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.26% या 44 अंक चढ़ कर 17,152 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.26% या 104 अंक चढ़ कर 39,895 पर बंद हुआ। बाजार में ऊपरी स्तर पर हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचडीएफसी लाइफ 3.05%, बजाज फाइनेंस 2.17%, बजाज फिनसर्व 2.09% और सन फार्मा 1.66% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) 1.88%, एनटीपीसी (NTPC) 1.55%, कोल इंडिया 1.43% और ऐक्सिस बैंक 0.70% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 कारोबारी सत्र के दौरान फोकस में रहने वाले शेयरों में इंश्योरेंस कंपनियां रहीं। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल 2.84%, जीआईसी (GIC) 2.43%, मैक्स इंडिया 1.76% और एसबीआई (SBI) लाइफ 1.40% तक

की मजबूती के साथ बंद हुए। खबरों के दम पर भी शेयरों में हलचल देखने को मिला। शोभा लिमिटेड के कार्यालय पर इनकम टैक्स विभाग के छापे की खबर से शेयर 12.85% तक के भारी नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं बंधन बैंक के एनपीए (NPA) के लिए एआरसी (ARC) से बोली मिलने के कारण शेयर 4.22% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं इमामी के बायबैक की खबरों से शेयर 6.17% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं सुला विनेयार्डस में ब्रोकरेज हाउसेज की ओर से कवरेज की शुरुआथ होने से 4.27% तक उछलकर बंद हुआ।

इसके अलावा तेजी वाले शेयरों में टीवीएस (TVS) इलेक्ट्रॉनिक्स 18.03%, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स 10.36%, फाइन ऑर्गेनिक्स 8.26% और पेटीएम 6.88% तक के भारी उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहा।वहीं आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में मेडप्लस हेल्थ 4.74%, सिक्वेंट साइंटिफिक 3.44%, एबीबी (ABB) 3% और थायरोकेयर 2.87% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। 

(शेयर मंथन, 22 मार्च, 2023)