दैनिक चार्ट पर बनी मंदी की लंबी कैंडल, बाजार में सुस्‍ती की संरचना बनी : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बुधवार (13 मार्च) को बेंचमार्क सूचकांक में भारी गिरावट आयी और निफ्टी 338 अंक टूट कर व सेंसेक्स 906 अंक के नुकसान के साथ बंद हुए। सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में रहे, लेकिन धातु, मीडिया और एनर्जी इंडेक्‍स 5% से अध‍िक टूट गये। 

तकनीकी रूप से बाजार द्वारा 22200/73600 या 20 दिनों के एसएमए (सिंपल मूविंग ऐवरेज) पर समर्थन को नकारने के बाद बिकवाली का दबाव गहरा गया। लंबे समय के बाद सूचकांक 20 दिनों के एसएमए के नीचे बंद हुए और दैनिक चार्ट पर मंदी की लंबी कैंडल भी बनायी, जो मोटेतौर पर नकारात्‍मक है। हमारा मानना है क‍ि छोटी अवधि में बाजार की संरचना सुस्‍ती में बदल गयी है, जो बाजार को 50 दिनों एसएमए की तरफ धकेल सकती है। 

दैनिक कारोबारियों के लिए, बाजार में 22200/73600 सबसे बड़ी बाधा की तरह काम करेगा। इसके नीचे बाजार 21800-21600-21500/72300-71600-71300 के स्‍तर तक फ‍िसल सकते हैं। सपोर्ट स्‍तर से किसी भी वापसी से बाजार में 22000/73000 के स्‍तर तक पुलबैक रैली आ सकती है और ये 22100/73300 के स्‍तर की तरफ बढ़ सकते हैं। 

मध्‍यम से लंबी अवध‍ि के नजरिये से चुनिंदा स्‍टॉक में 21800-21600 के स्‍तरों के बीच खरीदारी की सलाह रहेगी। इसके साथ ही 22000 और 22100 की तरफ की गतिविध‍ि लॉन्‍ग पोजीशन को घटाने के लिए इस्‍तेमाल करना चाहिए।

बैंक निफ्टी 46800 के स्‍तर के नीचे 21800/21600 के स्‍तरों के अनुरूप 46500-46200 के स्‍तर तक टूट सकता है। इसमें 47100 और 47300 के स्‍तरों पर प्रतिरोध आयेगा। 

(शेयर मंथन, 14 मार्च 2024)  

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)