अगला हफ्ता होगा अहम, निकट समय में जारी रहेगा उतार-चढ़ाव : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक पिछले सत्र में रिकवरी के बाद शुक्रवार (15 मार्च) को पूरे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी नकारात्‍मक दायरे में कारोबार करता रहा। सूचकांक 123 अंकों (0.60%) की गिरावट के साथ 22023 के स्‍तर पर बंद हुआ।

व्‍यापक बाजार मिलाजुला रुख के साथ बंद हुए, जिसमें निफ्टी मिडकैप 100 0.50%, जबकि निफ्टी स्‍मॉलकैप 100 0.40% की बढ़त के साथ बंद हुए। एफएमसीजी और धातु क्षेत्र के अलावा अन्‍य सभी क्षेत्र लाल निशान में रहे। तेल विपणन कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 रुपये की कटौती के बाद ऑयल ऐंड गैस क्षेत्र में सबसे ज्‍यादा बिकवाली का दबाव दिखा और इसमें 2% की ग‍िरावट आयी। 

आर्थिक दृष्टिकोण से अगला हफ्ता अहम होगा, क्‍योंक‍ि वैश्विक स्‍तर पर जापान, अमेरिका और ब्र‍िटेन समेत प्रमुख केंद्रीय बैंक ब्‍याज दरों पर फैसले की घोषणा करेंगे। अमेरिकी फेड योजना का परिणाम और टिप्‍पणी अहम होगी, क्‍योंक‍ि मैक्रो आँकड़ों के मिश्रित प्रभाव की वजह से निवेशक ब्‍याज दरों में कटौती का घटनाक्रम जानने को उत्‍सुक हैं। इसलिए हमारा मानना है क‍ि निकट समय में लार्जकैप शेयर और रक्षात्‍मक नाम केंद्र में रहेंगे और बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगाा।

(शेयर मंथन, 15 मार्च 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)