आर्थिक आँकड़ों पर रहेगी नजर, कंसोलिडेट करेगा बाजार : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक सोमवार (18 मार्च) को कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से निफ्टी में रिकवरी आयी और ये 32 अंकों की बढ़त के साथ 22056 के स्तर पर बंद हुआ। 

निफ्टी मिडकैप 100 0.3% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 0.6% की गिरावट के साथ व्यापक बाजार ने अंडरपरफाॅर्म किया। धातु, रियल्टी और ऑटो क्षेत्र में खरीदारी के साथ क्षेत्रीय सूचकांकों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। हालाँकि आईटी और एफएमसीजी में सुस्ती रही।

इस हफ्ते बाजार का फोकस प्रमुख केंद्रीय बैंकों की बैठक पर रहेगा, जिसमें बैंक ऑफ जापान ब्याज दरों पर अपने रुख की घोषणा मंगलवार को करेगा। जापान की जीडीपी में कैलेंडर वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में  0.1% की बढ़त आयी है, जबकि तीसरी तिमाही में इसमें 0.1% की गिरावट रही थी। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि बैंक अपनी अत्यंत ढीली मौद्रिक नीति को आगे जारी नहीं रखेगा। 

इसके अलावा निवेशकों की नजर आज देर शाम जारी होने वाले यूरोप के सीपीआई आँकड़े जैसे अन्य आर्थिक आँकड़ों पर भी रहेगी। कुल मिलाकर, हमारा मानना है कि बाजार अगले कुछ दिनों तक कंसोलिडेट करेंगे, जबकि व्यापक बाजार का रुख ठंडा रहेगा।

(शेयर मंथन, 18 मार्च 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)