अहम स्तरों के ऊपर जारी रह सकता है अपट्रेंड, बैंक निफ्टी में 48200 निर्णायक स्तर : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक गुरुवार (16 मई) को बेंचमार्क सूचकांक काफी अस्थिरता भरा सत्र देखने को मिली। उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद  निफ्टी 203 अंक और सेंसेक्स 677 अंकों की उछात के साथ बंद हुए। 

रियल्टी सेक्टर का प्रदर्शन अनुमान से बेहतार रहा और इसमें 1.90% की बढ़त आयी, जबकि मजबूत गति के बावजूद चुनिंदा पीएसयूबैंक स्टॉक कुछ मुनाफावसूली देखने को मिली। तकनीकी रूप से एकदिनी करेक्शन के बाद बाजार को 22050/72350 के स्तर पर समर्थन मिला और इसने तेजी के साथ वापसी की।

एकदिनी चार्ट पर वापसी की एक मजबूत संरचना बनी है और बाजार 50 दिनों के और 20 दिनों के एसएमए (सिंपल मूविंग ऐवरेज) के ऊपर बंद हुए हैं, जो कि ज्यादातर सकारात्मक है। हमारा मानना है कि 22300-22200/73500-73200 के स्तर निर्णायक समर्थन स्तर की तरह उभरेंगे।

सूचकांक जब तक इन स्तरों के ऊपर कारोबार करेगा, तब तक अपट्रेंड जारी रहेगा। ऊपरी स्तरों पर 22500-22600/74000-74200 के स्तरों पर सूचकांक में मजबूत प्रतिरोध आ सकता है। दूसरी तरफ, 22200/73200 के नीचे की चाल कमजोरी को निमंत्रण दे सकती है। ऐसे में 22500-22600 के स्तरों के बीच लॉन्ग पोजीशन घटाने की रणनीति अपनानी चाहिए। 

बैंक निफ्टी के लिए 48000 और 48200 के स्तरों पर प्रमुख बाधा आ सकती है। हालाँकि 48200 का स्तर पार होने पर सूचकांक 48500 के स्तरों तक जा सकता है। इसमें 47600 और 47500 के स्तर पर समर्थन मौजूद है।     

(शेयर मंथन, 17 मई 2024)  

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)