
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक सोमवार (30 सितंबर) को बाजार बड़ी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी 368 अंक और सेंसेक्स 1272 अंकों के नुकसान के साथ बंद हुए।
धातु सूचकांक के अलावा अन्य सभी प्रमुख क्षेत्रीय सूचकांक में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली। हालाँकि ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2% तक की गिरावट दर्ज की गयी। तकनीकी नजरिये से कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में पूरे दिन ऊपर स्तरों पर बिकवाली का दबाव बना रहा।
बाजार में आयी तीव्र एकदिनी गिरावट मौजूदा स्तर से आगे भी कमजोरी जारी रहने का संकेत दे रही है। इसके अलावा दैनिक चार्ट पर बनी मंंदी की कैंडल भी मौजूदा स्तर से अस्थायी कमजोरी जारी रहने का समर्थन कर रही है। समझा जा रहा है कि बाजार जब तक 26000/85000 के स्तर के नीचे कारोबार करेगा तब तक कारोबारियों के लिए इसकी मौजूदा संरचना कमजोरी और अस्थिरता वाली रहेगी।
इस स्तर के नीचे कमजोरी बनी रहेगी और बाजार 25700-25500/84000-82400 के स्तर तक टूट सकते हैं। इसके विपरीत 25850/84400 के ऊपर 25900-26000/84600-84900 के स्तरों तक तीव्र पुलबैक रैली देखने को मिल सकती है।
ऐसे में अगर सूचकांक 25700/84000 के स्तर पर पहुँचने के बाद वापसी की संरचना बनाते हैं तो लॉन्ग सौदों में कॉन्ट्रा बेट लेने पर विचार करने की रणनीति बनाने की सलाह रहेगी। प्रतिरोध स्तरों पर कमजोर लॉन्ग पोजीशन को घटाने की सलाह रहेगी।
बैंक निफ्टी 52900 के ट्रेंड तय करने वाले स्तर के थोड़ा ऊपर बंद हुआ। अगर सूचकांक 52900 के स्तर के नीचे टिक गया, तो यह संभावित रूप से 52500-52400 के स्तर तक पहुँच सकता है। 52600-52400 के स्तरों के बीच लॉन्ग पोजीशन बनाने की सलाह रहेगी।
(शेयर मंथन, 01 अक्तूबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)