अमेरिकी चुनाव के नतीजे देख खुशी से झूमे बाजार, फेड के फैसले पर नजर : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक बुधवार (06 नवंबर) को अमेरिकी चुनाव के नतीजे डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में आने से भारतीय शेयर बाजार उत्साहित दिखा और दूसरे दिन भी मजबूत बढ़त देखने को मिली। 

इससे न सिर्फ राजनीतिक अस्थिरता की आशंका कम हुई है, बल्कि इससे ये उम्मीद भी बढ़ गयी कि उनकी नीतियों से अमेरिकी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। आज निफ्टी की सकारात्मक शुरुआत हुई और पूरे दिन निरंतर खरीदारी का रुझान देखने को मिला। इसके साथ ही ये 271 अंक (1.12%) की मजबूत बढ़त बना कर 24484 के स्तर पर बंद हुआ।  

मिडकैप और स्मॉलकैप प्रत्येक सूचकांकों में 2% के आसपास बढ़त आयी। निफ्टी आईटी सूचकांक (4%) सबसे ज्यादा बढ़त के साथ शीर्ष पर रहा और सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली नयी सरकार देश में विकास को पुनर्जीवित कर सकती है, जो भारतीस आईटी कंपनियों के लिए भी अच्छा होगा और इसी उम्मीद में आईटी स्टॉक में तेजी देखने को मिली। 

प्राथमिक बाजार में आज स्विगी और एक्मे सोलर के आईपीओ अभिदान के लिए खुल गये। कल घरेलू विनिर्माण पीएमआई के अनुकूल आँकड़ों के बाद  सेवा क्षेत्र के पीएमआई आँकड़े भी आज सकारात्मक रहे, जो अक्तूबर माह में कारोबारी गतिविधियों में सुधार की तरफ इशारा करते हैं। एफआईआई अब भी शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं, मंगलवार को भी उन्होंने 2569 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प के 270 के बहुमत के आँकड़े को पार कर आरामदायक बढ़त हासिल करने के बाद आज बाजार में रैली आयी। बाजार शुक्रवार को अमेरिकी फेड और बैंक ऑफ इंग्लैंड के ब्याज दरों पर कल लिए जाने वाले फैसले पर प्रतिक्रया देंगे। फेड समिति द्वारा 25 आधार अंकों की कटौती करने का अनुमान है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि निकट समय में वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुझानों के कारण बाजार में उछाल आयेगी। 

(शेयर मंथन, 06 नवंबर 2024) 

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)