डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे कमजोर, 70.60 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँचा

आयातकों और बैंकों से ग्रीनबैक की बढ़ती माँग के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे कमजोर होकर 70.60 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गया।

विदेशी मुद्रा डीलरों ने कहा, विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से घरेलू मुद्रा में कमजोरी आयी है।
हालाँकि, ताजा विदेशी फंड प्रवाह, कच्चे तेल की कीमतों में कमी और घरेलू इक्विटी में सकारात्मक शुरुआत ने रुपये को समर्थन दिया और गिरावट को रोक दिया। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 11 पैसे कमजोर होकर 70.60 पैसे खुला। स्थानीय मुद्रा ने हालाँकि शुरुआती नुकसान को कम किया और 70.55 पर कारोबार कर रही थी।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 43 पैसे मजबूत होकर 70.49 के स्तर पर बंद हुआ था। विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को पूँजी बाजार में शुद्ध आधार पर 751.92 करोड़ रुपये डाले।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.76% की गिरावट के साथ 65.36 डालर प्रति बैरल पर आ गया। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2019)