इक्विटी की अच्छी शुरुआत से डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे मजबूत

विदेशी फंड की आवक बढ़ने और घरेलू इक्विटी बाजार की सकारात्मक शुरुआत के कारण गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे बढ़कर 69.98 के स्तर पर खुला।

इंटरबैंक फॉरेक्स मार्केट में रुपया 70.08 पर खुला और फिर मजबूत होकर 69.98 पर पहुँच गया, जो कि पिछले बंद के मुकाबले 30 पैसे अधिक था।
विदेशी मुद्रा डीलरों ने कहा कि निर्यातकों द्वारा अमेरिकी मुद्रा की बिक्री ने रुपये का समर्थन किया, लेकिन स्थानीय इकाई में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने तेजी को रोक दिया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा विदेशी मुद्रा बाजार में ताजा विदेशी मुद्रा प्रवाह से भी भावनाओं को बल मिला है।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को रुपया 21 पैसे मजबूत होकर 70.28 के स्तर पर बंद हुआ था। इस बीच, विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने पूँजीगत बाजारों में शुद्ध खरीदार बने रहे, अस्थायी आधार पर बुधवार को 1,130.78 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया।
ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.48% बढ़कर 66.31 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया।
इस बीच, शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 49.01 अंकों या 0.13% की तेजी के साथ 36,685.11 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 11,057.25 पर, 4.25 अंक या 0.04% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2019)