फरवरी में घरेलू हवाई यातायात की वृद्धि दर 53 महीनों के निचले स्तर पर पहुँची - डीजीसीए

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की नयी रिपोर्ट के अनुसार माह दर माह आधार पर फरवरी में घरेलू हवाई यातायात में 5.62% की बढ़ोतरी हुई है।

हवाई यातायात में यह वृद्धि पिछले 53 महीनों में सबसे कम है। इसके साथ ही हवाई यातायात की वृद्धि दर एकल अंक में भी आ गयी है। डीजीसीए की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2019 में 1.074 करोड़ की तुलना में फरवरी में 1.134 करोड़ यात्रियों ने हवाई यात्रा की।
बाजार हिस्सेदारी की बात करें तो फरवरी में 43.4% के साथ इंडिगो पहले पायदान पर रही, जिसने 49.3 लाख यात्रियों को हवाई यात्रा सेवा दी। वहीं 13.7% के साथ स्पाइसजेट दूसरे पायदान पर रही, जिससे 15.5 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा की। 12.8% के साथ एयर इंडिया तीसरे और जेट एयरवेज 11.4% बाजार हिस्सेदारी के साथ चौथे नंबर पर पहुँच गयी। सरकारी कंपनी एयर इंडिया ने 14.5 लाख और अपनी सहायक कंपनी जेटलाइट के साथ मिल कर जेट एयरवेज ने 12.8 लाख यात्रियों को सेवा दी।
इसके अलावा यात्री लोड फैक्टर (पीएलएफ) के मामले में 94% के साथ स्पाइसजेट पहले स्थान पर रही है। इसके बाद 92.6% के साथ गोएयर दूसरे, 91.8% के साथ एयरएशिया इंडिया तीसरे, 89% के साथ विस्तारा चौथे और 88.4% के साथ इंडिगो पाँचवे स्थान पर फिसल गयी। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2019)