रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) ने किये डिबेंचर आवंटित

रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों का आवंटन किया है।

कंपनी ने 1,215 दिनों की परिपक्वता अवधि वाले 2 करोड़ रुपये का ओवरसब्सक्रिप्शन रखने के विकल्प के साथ 3 करोड़ रुपये मूल्य के डिबेंचर आवंटित किये हैं। 05 जून 2020 को परिपक्व होने वाले इन डिबेंचरों को बीएसई के थोक ऋण बाजार खंड पर सूचिबद्ध किया जायेगा।
बीएसई में रिलायंस कैपिटल का शेयर 486.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 483.10 रुपये पर खुला और 491.20 रुपये रुपये तक ऊपर चढ़ा। करीब 11.20 बजे यह 0.75 रुपये या 0.15% की हल्की गिरावट के साथ 485.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2016)