तो इस खबर से 6% से अधिक उछला एजीसी नेटवर्क्स (AGC Networks) का शेयर

एजीसी नेटवर्क्स (AGC Networks) के शेयर में 6% से ज्यादा की मजबूती दिख रही है।

दरअसल एजीसी नेटवर्क्स की सहायक कंपनी ने अमेरिका में स्थित ब्लैक बॉक्स कॉर्प (Black Box Corp) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। ब्लैक बॉक्स एक प्रमुख डिजिटल सॉल्युशंस प्रदाता कंपनी है।
एजीसी नेटवर्क्स ने कहा है कि ब्लैक बॉक्स के जुड़ जाने से छह महाद्वीपों में 25 से अधिक देशों में कंपनी का विस्तार होगा। साथ ही एजीसी की आमदनी में करीब 60 करोड़ डॉलर का इजाफा होगा, जिससे इसकी कुल आमदनी 75 करोड़ डॉलर से अधिक हो जायेगी। इसके अलावा विश्व भर में एजीसी नेटवर्क्स के क्लाइंटों की संख्या भी 4,000 से अधिक हो जायेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में एजीसी नेटवर्क्स का शेयर 104.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 107.60 रुपये पर खुल कर 113.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 11 के करीब कंपनी के शेयरों में 6.65 रुपये या 6.35% की मजबूती के साथ 111.40 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 142.00 रुपये और निचला स्तर 46.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2019)