यस बैंक (Yes Bank) ने एमडी और सीईओ पद के लिए अंतिम नामों पर लगायी मुहर

यस बैंक (Yes Bank) के निदेशक मंडल ने बुधवार को हुई अपनी बैठक प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया है।

अब बैंक की ओर से अंतिम नामों की सूची गुरुवार 10 जनवरी को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को भेजी जायेगी। यस बैंक ने एमडी और सीईओ के लिए उम्मीदवारों का चयन तो कर लिया है, मगर नामों की घोषणा आरबीआई की मंजूरी मिलने के बाद की जायेगी।
यस बैंक ने कहा है कि इन नामों का चुनाव खोज एवं चयन समिति और नामांकन एवं पारिश्रमिक समिति की सिफारिशों के आधार पर किया गया है।
दूसरी तरफ आज यस बैंक के शेयर में गिरावट का रुख दिख रहा है। बीएसई में यस बैंक का शेयर 186.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 188.00 रुपये पर खुल कर 185.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। साढ़े 11 के करीब बैंक के शेयरों में 0.40 रुपये या 0.21% की हल्की गिरावट के साथ 186.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में यस बैंक के शेयर का सर्वाधिक भाव 404.00 रुपये और निचला स्तर 147.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2019)