बाजार में गिरावट के बावजूद मजबूती के साथ बंद हुआ वी-गार्ड (V-Guard) का शेयर

आज सेंसेक्स में 106 अंकों की गिरावट के बावजूद वी-गार्ड (V-Guard) का शेयर 0.66% की मजबूती के साथ बंद हुआ।

कंपनी के निदेशक मंडल ने बुधवार को अपनी बैठक में 1,97,000 इक्विटी शेयरों के आवंटन की मंजूरी दे दी। कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना-2013 के तहत आवंटित किये गये इन शेयरों में से 93,412 शेयरों को 1 रुपये, 16,454 शेयरों को 34.64 रुपये और बाकी 87,134 शेयरों को 71.36 रुपये प्रति की दर से आवंटित किया गया।
दूसरी ओर बीएसई में वी-गार्ड का शेयर 205.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 205.40 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 207.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 1.35 रुपये या 0.66% की बढ़ोतरी के साथ 206.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 254.90 रुपये और निचला स्तर 159.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2019)