मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बढ़ाये वाहनों के दाम

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।

खबर है कि कंपनी ने जिन मॉडलों के दाम बढ़ाये हैं, उनमें विटारा ब्रेजा, ऑल्टो के10 और ऑल्टो 800 शामिल हैं। वाहनों के बढ़े हुए दाम 10 जनवरी से प्रभाव में आ चुके हैं।
बता दें कि मारुति सुजुकी ने बीते दिसंबर के पहले सप्ताह में ही जनवरी 2019 से अपने कई मॉडलों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान कर दिया था। कंपनी ने इसके पीछे पिछले एक साल में कमोडिटी की कीमतों में बढ़त और विदेशी विनिमय दर को कारण बताया था, जिनका कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। इसलिए मारुति ने अतिरिक्त लागत का कुछ भार उपभोक्ताओं पर डालने के लिए अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को मारुति का शेयर 66.15 रुपये या 0.90% की गिरावट के साथ 7,319.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव कंपनी की बाजार पूँजी 2,21,116.56 करोड़ रुपये है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 9,922.85 रुपये तक चढ़ा और 6,501.65 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2019)