मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) : सेलेरियो (Celerio) की 1 लाख से ज्यादा इकाइयाँ बिकीं

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने वित्त वर्ष 2018-19 में सेलेरियो (Celerio) की 1 लाख से अधिक इकाइयाँ बेचीं।

मारुति ने पिछले कारोबारी साल में सेलेरियो की 1,03,734 इकाइयाँ बेचीं, जो वित्त वर्ष 2017-18 के मुकाबले 10% अधिक हैं।
वर्ष 2018 में भी सेलेरियो की 1 लाख से अधिक इकाइयाँ बिकीं। 2018 में मारुति ने सेलेरियो की कुल 1,00,957 इकाइयाँ बेचीं। 2018 में सर्वाधिक बिकने वाली कारों की सूची में सेलेरियो का दसवाँ स्थान रहा।
मारुति ने सेलेरियो को 2014 में पेश किया था। अब तक इसकी करीब 4.7 लाख इकाइयाँ बिक चुकी हैं।
मारुति सुजुकी ने जानकारी दी है कि करीब 31% उपभोक्ताओं ने सेलेरियो के ऑटो गियर शिफ्ट वेरिएंट को खरीदा, जबकि इसकी कुल बिक्री में टॉप वेरियंट जेडएक्सआई की हिस्सेदारी 52% रही।
दूसरी ओर शुक्रवार को बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 152.85 रुपये या 2.13% की मजबूती के साथ 7,332.15 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर मारुति की बाजार पूँजी 2,21,489.63 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 9,922.85 रुपये और निचला स्तर 6,324.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2019)